Ad image

बजट से मिडिल क्लास को क्या फायदा हुआ? | Budget 2024 | PM Modi | Nirmala Sitharaman

1 Min Read

आज नरेंद्र मोदी की तीसरी सरकार का पहला बजट आया….वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के इस बजट में लोकसभा चुनाव के नतीजों के आफटर इफैक्ट दिखाई दिए….नीतीश कुमार और चन्द्रबाबू नायडू के सपोर्ट के फायदा बिहार और आन्ध्र प्रदेश को मिला…..बजट में इन दोनों राज्यों के लिए दिल खोलकर खजाना खोला गया….हालांकि बिहार या आन्ध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस का दर्जा नहीं मिला…लेकिन बजट के जरिए दोनों राज्यों को करीब पचहत्तर लाख करोड़ की योजनाएं दी गईं….इसके अलावा जिन मुद्दों पर विपक्ष नरेन्द्र मोदी की सरकार को घेर रहा था….उन इश्यूज को भी चतुराई से एड्रैस किया गया…रोजगार के नए मौके पैदा करने के लिए MSME सैक्टर को मजबूती दी गई है…पांच साल में एक करोड़ नौजवानों को नौकरी देने…पहली सैलरी सरकार की तरफ से दिए जाने…पीएफ में पहला अंशदान सरकारी खजाने से दिया जाएगा….सरकार नौजवानों को एक साल तक इनंटर्नशिप करवाएगी….

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button
Exit mobile version